Ind vs Eng: Ben Stokes puts sliva on ball gets warning from on-field umpires | वनइंडिया हिंदी

2021-03-26 2,205



England all-rounder Ben Stokes received another official warning from the on-field officials after he mistakenly applied saliva on the match ball during the Indian innings in the second ODI here on Friday.The incident occurred in the fourth over, when Stokes was found to have forgetfully applying saliva on the ball. The on-field umpires, Nitin Menon and Virender Sharma, promptly warned skipper Jos Buttler.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर ने भारतीय पारी के दौरान एक बड़ी गलती की, जिसके लिए ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें चेतावनी भी दी। दरअसल लाइव मैच के दौरान स्टोक्स गलती से गेंद पर लार लगाते नजर आए। यह घटना चौथे ओवर की है, जब स्टोक्स को गेंद पर लार लगाते देखा गया। अंपायर नितिन मेनन और वीरेंदर शर्मा ने कप्तान जोस बटलर को चेताया।


#IndvsEng #2ndT20I #BenStokes

Free Traffic Exchange